पटना मे भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा को पर भव्य तैयारियों को लेकर इस्कॉन टेम्पल के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा को 24 साल से भव्य तरीके से पटना मे भी निकाला जाता है और इस साल भी कृष्ण पक्ष पर निकालने की तैयारी की जा रही है। जिसमें देश विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भक्तों के लिए भजन कीर्तन एवं जलपान की व्यवस्था है। जो भी इस रथ को खींचते हुए आगे की और ले जाते है उनका जीवन सफल हो जाता है।
#Patna #JagannathRathYatra #IsconTemple #KrishnaKripaDas #RathYatra