प्रतापगढ़. घंटाली थाना इलाके के लिलिया स्थित राउमावि में गत दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही से चोरी गया माल भी बरामद किया है।
घंटाली थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि इन दिनों पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लिलिया के राउमावि में हुई चोरी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भैरूलाल मीणा वरिष्ठ अध्यापक राउमावि लिलीया में कार्यरत है। थाने में रिपोर्ट दी कि 21 जून को विद्यालय में ट्यूबवेल में लगी मोटर, वितरण के लिए आई दो साइकिल व कमरे में रखा पोषाहार जिसमें चावल व गेहूं चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। इसके तहत पुलिस को सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में सोहनलाल पुत्र रंगजी चरपोटा निवासी परवीपाडा पीपलदा थाना घंटाली, देवीलाल पुत्र कानिया डामोर निवासी गढ़ा थाना घंटाली व एक बाल अपचारी की भूमिका संदिग्ध लग रही है। इस पर पुलिस ने सोहनलाल व देवीलाल को डिटेन किया। दोनों ने चोरी कबूली। दोनों को गिरफ्तार किया व साथ नाबालिग को डिटेन किया गया। तीनों के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया गया।