T20 World Cup Final के लिए South Africa के बल्लेबाजों को पूर्व क्रिकेटर Paul Adams ने दी नसीहत

2024-06-29 3

टी-20 विश्व कप के फाइनल में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की खिताबी भिड़ंत होगी। इस महामुकाबले से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स ने बुमराह, कुलदीप और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों की ओर से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने पेश आने वाली चुनौतियों को लेकर कहा कि अर्शदीप और बुमराह को काउंटर करना जरूरी है, क्योंकि वो शुरुआती विकेट लेकर टीमों को दबाव में रखते हैं। दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग लाइन-अप उन्हें संभाल सकती है, जैसे आपके पास रीज़ा हेंड्रिक्स हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

#T20worldcup #indvssa #T20worldcupfinal #indiancricketteam #southafrica #rohitsharma #viratkohli #jaspritbumrah #pauladams #southafricanspinner

Videos similaires