Mumbai में Drugs बिक्री को लेकर महाराष्ट्र के CM Eknath Shinde का बड़ा बयान

2024-06-29 6

मुंबई में ड्रग्स की बिक्री को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महारष्ट्र में जो ड्रग्स की बिक्री होती है स्कूल के आसपास हो, दुकान या टपरी पर हो, वो सब जगह उखाड़ने का काम शुरू है। इस चैन में पेडलर, सप्लायर को सरकार जेल में डालने का काम कर रही है। हम युवा पीढ़ी को बर्बाद नहीं होने देंगे। पूरे राज्य में जिस भी स्थान पर ड्रग्स की बिक्री होती है वहां कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई अधिकारी ड्रग्स मामले पर कार्रवाई नहीं करेगा तो उनपर भी कार्रवाई होगी।

#Mumbai #Drugs #DrugsMafia #MumbaiCrime #Addiction