पूर्व भारतीय क्रिकेटर Chandu Borde ने IND vs SA फाइनल के मैदान को बताया ‘चुनौतीपूर्ण’

2024-06-29 6

टी-20 विश्व कप के फाइनल में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की खिताबी भिड़ंत होगी। इस महामुकाबले से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व भारतीय क्रिकेटर चंदू बोर्डे ने कहा कि ये फाइनल मुकाबला चुनौतीपूर्ण मैदान पर होगा, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा होगा। अच्छा स्कोर बनने की उम्मीद है, जिस तरह हमारी टीम खेल रही है, हमें जीत का भरोसा है।

#T20worldcup #indvssa #T20worldcupfinal #indiancricketteam #southafrica #rohitsharma #viratkohli #jaspritbumrah #chanduborde #formercricketer