Sonia Gandhi के लेख पर BJP नेता Manjinder Singh Sirsa ने दी तीखी प्रतिक्रिया

2024-06-29 6

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के एक निजी समाचार पत्र के लिए लिखे गए लेख में पीएम मोदी पर निशाना साधने के मुद्दे पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मुझे बड़ी हैरानी हुई जिस तरह के सवाल उन्होंने उठाए। पिछले 3 चुनाव में कांग्रेस की सीटें जोड़ लें तो भी 240 नहीं बनेंगी। पिछले 30 सालों में कांग्रेस ने 240 का आंकड़ा देखा ही नहीं है। उसको भी ये लोग अपनी जीत बताते हैं और स्पष्ट बहुमत के साथ मोदी जी तीसरी बार सरकार बनाते हैं तो उसको ये उनकी हार बताते हैं। ये तानाशाही की सोच है। आपने डिप्टी स्पीकर का पद बीजेपी से मांगा नहीं था, आपने उसका मोलभाव किया था।

#soniagandhiarticle #soniagandhi #congress #bjp #manjindersinghsirsa #pmnarendramodi #electionresult