Children drama in NSD: NSD के सम्मुख ऑडिटोरियम में शुक्रवार शाम को "अपने सपने" नाटक का मंचन किया गया. नाटक के स्पेशल कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया. नाटक के अंत में ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसको देख दिव्यांग बच्चों को भी काफी ख़ुशी हुई.