T20 World Cup फाइनल के लिए Virat Kohli के कोच ने Team India को दी शुभकामनाएं

2024-06-29 2

टी-20 विश्व कप के फाइनल में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की खिताबी भिड़ंत होगी। इस महामुकाबले से पहले भारत के तमाम पूर्व क्रिकेटर, क्रिकेट एक्सपर्ट्स और कोच भारतीय टीम को अपनी ओर से शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने भी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि मुझे बहुत उम्मीद है कि इस बार भारत आईसीसी ट्रॉफी जीतने का जो इतने लंबे समय से सूखा हो रहा है उसको खत्म करेंगे और भारत वर्ल्ड चैंपियन बनेगा। जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम का चल रहा है तो मुझे पूरी आशा है कि भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा और ये मैच जीतेगा क्योंकि अभी तक भारत अजेय है। जिस तरह की फॉर्म में हैं हमारे सारे खिलाड़ी तो मुझे आशा है कि भारत आराम से जीत जाएगा।

#T20worldcup #indvssa #T20worldcupfinal #indiancricketteam #southafrica #rohitsharma #viratkohli #jaspritbumrah #rajkumarsharma #viratkohlicoach

Videos similaires