South Africa के T20 World Cup Final में पहुंचने पर Paul Adams ने कही बड़ी बात

2024-06-29 23

टी-20 विश्व कप के फाइनल में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की खिताबी भिड़ंत होगी। इस महामुकाबले से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स ने कहा कि यह दक्षिण अफ्रीका के लिए एक शानदार पल है और मुझे लगता है कि वे बहुत कम दबाव के साथ मैदान में उतरेंगे। बहुत सारी घबराहट होगी, लेकिन यह समझ में आता है। उन्होंने उन दबाव के पलों और अवसरों को देखा है, खासकर जब वे सेमीफाइनल में प्रवेश कर रहे थे। जब हम ये बड़े टूर्नामेंट खेलते हैं, तो फाइनल में पहुंचकर जीतना हमारा लक्ष्य होता है। आपको हर पल का आनंद लेना चाहिए और किसी भी चीज से नहीं डरना चाहिए।

#T20worldcup #indvssa #T20worldcupfinal #indiancricketteam #southafrica #rohitsharma #viratkohli #jaspritbumrah #pauladams #southafricanspinner