सदन की मर्यादा को तार तार BJP और उनके नेता कर रहें हैं : Surendra Rajput

2024-06-29 3

राहुल गांधी पर सदन की मर्यादा का पालन न करने के आरोप लग रहे हैं जिस पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, सदन की मर्यादा को तार तार बीजेपी और उनके नेता कर रहें हैं. उन्होंने कहा अगर राहुल गांधी सरकार से सबसे गंभीर समस्या नीट पर सहयोग की बात करते हैं तो क्या ये अराजकता है ? राहुल गांधी इस मुद्दे पर सार्थक चर्चा की मांग रहे हैं. पक्ष-विपक्ष दोनों बच्चों के साथ खड़े दिखाई दे, देश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए साझा बात करें, सुरेंद्र राजपूत ने कहा, अगर ये अराजकता है तो ऐसी अराजकता तो राहुल गांधी बार बार करेंगे आप कितना भी उनका माइक बंद कर लें. उन्होंने कहा अराजकता माइक बंद करना है, अराजकता प्रतिपक्ष को सम्मान ना देना है, अराजकता नीट के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है.

SurendraRajput #RahulGandhi #Congress #NEETIssue #BJPAccusedCongress

Videos similaires