Monsoon : बारिश को तरसा जयपुर, मेघ रुठे, उमस से परेशान लोग
2024-06-29
40
मानसून का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन राजधानी जयपुर से मानो मेघ अभी रुठे हुए हैं। गुलाबी नगर में बादल आ रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे हैं। बारिश नहीं होने से गर्मी व उमस से लोग परेशान हैं।