Shehzad Poonawalla ने कहा, 'DK Shivakumar और Siddaramaiah की लड़ाई अब सड़कों पर आ चुकी है'

2024-06-29 13

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कर्नाटक कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने पहले कानून-व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाया, अब स्वास्थ्य संकट और दिवालियापन बढ़ गया है, जिससे पेट्रोल, डीजल और बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। इन सबके बीच कर्नाटक कांग्रेस कर्नाटक को राजनीतिक अस्थिरता की ओर धकेल रही है. उन्होंने कहा डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की जो लड़ाई है वो अब सड़कों पर आ चुकी है, तीन तीन उपमुख्यमंत्री की मांग रखी जा रही है. उन्होंने कहा जहां भी कांग्रेस सत्ता में आती है उन्हें वहां जनता की नहीं सत्ता की चिंता होती है जिसकी वजह से झगड़े शुरू हो जाते हैं और जनता को भुगतना पड़ता है.

#DKShivakumar #Siddaramaiah #KarnatakaGovernment #KarnatakaCongress #Congress #CongressGovernment #BJP #BJPAttackonCongress #ShahzadPoonawalla