अहमदाबाद में बारिश के चलते गर्मी से राहत

2024-06-28 42

अहमदाबाद शहर के विविध क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से ही लोग उमसभरी गर्मी से परेशान रहे। इसके बाद तीन बजे बारिश शुरू हुई। शाम को छह बजे तक सरखेज में सबसे अधिक 28 मिलीमीटर बारिश हुई। जोधपुर में 23 मिलीमीटर, पालडी में 19, वटवा में 15, रखियाल में 14, वासणा बैरेज इलाके में 13, मक्तमपुरा में 13 तथा मणिनगर में 11 मिलीमीटर बारिश हुई। कम बारिश के बावजूद कई इलाकों में पानी जमा हो गया। शहर में शुक्रवार को औसत आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही अब तक मानसून की करीब दो इंच बारिश हो चुकी है।
अहमदाबाद में कई जगहों पर भरा पानी

शहर के विविध भागों में हुई बारिश के कारण जशोदानगर इलाके के पुनितनगर में बारिश का पानी जमा हो गया। इसके अलावा मकरबा , उजाला सर्कल, साबरमती में केशवनगर समेत विविध हिस्सों में बारिश के पानी के जमा होने की घटना सामने आई। महानगरपालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी का निराकरण किया।

Videos similaires