एक्टर गोविंदा हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। भतीजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से मतभेद को लेकर तो कभी किसी और मामले को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस समय गोविंदा का चर्च में प्रार्थना करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खुद एक्टर ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोग गोविंदा पर भड़क गए हैं और इसे आड़े हाथ ले लिया है। फिल्मों से दूर गोविंदा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर लोग गोविंदा को भला-बुरा कह रहे हैं।