दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें एक की मौत हो गई है. छत गिरने के कारण कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई हैं. फायर विभाग की ओर से 3 गाड़ियां मौके पर भेजी गई है. 5 लोग घायल हुए हैं. हालांकि पहले 8 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, लेकिन अधिकारियों ने कुल छह लोगों के घायल होने की बात कही, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है.