Prashant Kishore ने CD Ratio का जिक्र कर Nitish और Tejashwi पर साधा निशाना

2024-06-28 7

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार हों या बिहार के फाइनेंस मिनिस्टर उन्हें आपने कभी सीडी रेशियो पर बात करते नहीं सुना होगा। मुझे लगता है उन्हें मालूम भी नहीं होगा। ऐसे शीर्ष पदों पर बैठें लोगों को जब मालूम ही नहीं होगा तब तक विकास होगा कैसे ? मुझे निजी तौर पर लगता था कि राजनीति में आने की जरूरत ही क्या है ? नीतीश कुमार को ही बढ़ाया जाए, मगर जब हम नीतीश कुमार के काम-काज को देखें तो बड़ा दुख हुआ। लाठी में तेल पिलाना छोड़िए और बिहार के युवाओं को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) का ज्ञान दीजिए तभी जाकर लालटेन से जुड़े युवाओं का भविष्य सुधरेगा

#PrashantKishore #jansurajpadyatra #jansurajparty #biharnews #biharpolitics #tejashwiyadav #cmnitishkumar #bihargovernment

Videos similaires