Video : डाक कर्मचारी व पांच उप डाकपालों के खिलाफ मामला दर्ज

2024-06-28 49

नैनवां के पोस्ट ऑफिस में बीस खातेदारों की खातों में जमा राशि निकालकर एक करोड़ 66 लाख 85 हजार रुपए की राशि निकालकर गबन करने के मामले की डाक विभाग की विभागीय जांच रिपोर्ट पर डाकघर अधीक्षक टोंक तिलकेशचंद्र शर्मा ने गुरुवार शाम को गबन के मुख्य आरोपी पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी प्रांशु जांगिड़ सहित नैनवां पोस्ट ऑफिस के पांच तत्कालीन उपडाकपालों हंसराज मीणा(सेवानिवृत), पप्पूलाल मीणा, नमोनारायण गौतम, महेंद्र पूरी व डाक सहायक हरिमोहन शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Videos similaires