रथयात्रा रूट पर पुराने मकान के जर्जरित हिस्से को उतारा

2024-06-27 39

अहमदाबाद शहर में 7 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा को लेकर जर्जरित मकानों के मालिकों को नोटिस दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही मकानों के जर्जरित भाग को नीचे उतारने का अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को महानगरपालिका के स्टेट विभाग की टीम ने रथयात्रा रूट स्थित दरियापुर वार्ड के जॉर्डन गार्डन रोड पर एक पुराने मकान के जर्जरित भाग को नीचे उतारा।

Videos similaires