Watch Video:- मानसून पूर्व बाढ़-बचाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

2024-06-27 68

सरहदी जिले में मानसून पूर्व बाढ़-बचाव की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। विगत वर्षों में अतिवृष्टि के उत्पन्न हालात से सबक लेते हुए जिम्मेदार इस बार किसी तरह की जोखिम लेने को तैयार नहीं है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला कलेक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को डीओआइटी वीसी कक्ष में मानसून पूर्व संभावित बाढ़-बचाव की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि सभी विभाग अलर्ट मोड पर काम करते हुए जल भराव और बाढ़ की स्थिति में आमजन को तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों को अपने.अपने कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के लिए कहा है।

Videos similaires