RJD प्रवक्ता Shakti Singh Yadav ने कहा, “Sengol दंड देने का प्रतीक”

2024-06-27 4

समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी द्वारा नए संसद भवन में लगाए गए सेंगोल के विरोध पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि संगोल हमारा कोई प्रतीक नहीं है। हमारा प्रतीक अशोक स्तंभ है। हमारा प्रतीक भीम राव अम्बेडकर की संविधान भी है। सेंगोल दण्डात्मक कार्रवाई का प्रतीक है। इसलिए हमें नहीं लगता है कि सेंगोल की सही जगह पार्लियामेंट है। पार्लियामेंट दंड की जगह नहीं है विमर्श की जगह है। मेरा मत यह है कि जो माँग की गई है वह शत प्रतिशत सत्य है।

#Sengol #ShaktiSinghYadav #RJD #BJP #RKChaudhary

Videos similaires