संसद में स्थापित किया गया ऐतिहासिक सेंगोल एक बार फिर चर्चाओं में है। समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने लोकसभा में लगे सेंगोल को हटाने की मांग की है जिस पर विवाद छिड़ गया है। सत्तारूढ़ बीजेपी सपा के बयान का लगातार विरोध कर रही है। इस बीच सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने आईएएनएस को इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सेंगोल की विरोधी नहीं है। सपा बाबा साहब के संविधान की समर्थक है। देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा। वो लोकतंत्र का मंदिर है, लोकतंत्र के मंदिर में देश के संविधान की बात होनी चाहिए।
#Samajwadiparty #sengol #parliamentofindia #loksabha #fakhrulhasanchand #bjp