Samajwadi Party पर Acharya Pramod Krishnam का पलटवार कहा, 'ये तो सनातन विरोधी हैं'

2024-06-27 0

समाजवादी पार्टी के सांसद आर के चौधरी ने संसद से सेंगोल हटाने की मांग की है इस पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, समाजवादी पार्टी का बस चले और अखिलेश यादव का बस चले तो सेंगोल को क्यों हटाएंगे ये तो सनातन को हटाएंगे, ये तो संविधान को हटा सकते हैं, और ये तो भारत की संसद को ही हटा सकते हैं. उन्होंने कहा, भारत की जिस संसद में ये बैठे हैं उसी का बहिष्कार किया था इन लोगों ने और ये सब संविधान का तो बहाना है ये तो सनातन विरोधी हैं, भारत की संस्कृति का विरोध करते हैं, भारत की सभ्यता का विरोध करते हैं इन्हें किसी से मतलब नहीं है. इन्होंने देश की सत्ता पर कब्जा करना है, पीएम मोदी को गाली देनी हैं और पीएम जो करे उसका विरोध करना है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, भारत की संसद को कबड्डी का मैदान बनाना चाहते हैं इसलिए मैं लोकसभा के स्पीकर से निवेदन करना चाहता हूं कि इनका इलाज करने की कोशिश करें.

#AcharyaPramodKrishnam #SengolinnewParliament #Sengolrow #SPMP #RKChaudharyremarkonSengol #RKChaudhary #SamajwadiParty #SengolinParliament #PresidentDroupadiMurmu #ParliamentProceedings