18वीं लोकसभा का पहला सत्र जारी है। गुरुवार को लोकसभा को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत के लोगों ने लगातार तीसरी बार एक पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार को चुना है। ये लोकसभा भारतीय संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल की भी साक्षी बनेगी। 10 साल में भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था से बढ़कर 5वीं अर्थव्यवस्था बना है।
#Parliamentmonsoonsession #loksabhaproceedings #jagdeepdhankhar #vicepresident #18thloksabha #jagdeepdhankharspeech