Antony Blinken ने कहा, 'India में Anti-Conversion Laws में चिंताजनक बढ़ावा देख रहे हैं'

2024-06-27 2

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, हम भारत में धर्मांतरण विरोधी कानूनों, घृणास्पद भाषण, अल्पसंख्यक धार्मिक समुदायों के सदस्यों के घरों और पूजा स्थलों को ध्वस्त करने की घटनाओं में चिंताजनक बढ़ावा देख रहे हैं. आज भी दुनिया भर में लाखों लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान नहीं किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिकी राजदूत रशद हुसैन ने भारतीय पुलिस के प्रयासों पर सवाल उठाए हैं.

#AntonyBlinken #USSecretaryofState #Islamophobia #hatespeechinIndia #USreligiousfreedomreport