एडीए ने हटाया अतिक्रमण, स्टे के बावजूद कार्रवाई का आरोप

2024-06-26 204

उच्च जलाशय व पंपिंग हाउस के लिए चिन्हित भूमि से हटाया अतिक्रमण

- टिनशेड कक्ष व चारदीवारी तोड़कर की फेंसिंग, कोर्ट कमिश्नर ने किया मुआयना
अजमेर. बोराज पंचायत के रावत नगर क्षेत्र में अजमेर विकास प्राधिकरण ने जलदाय विभाग की टंकी व पंपिंग स्टेशन के लिए चिन्हित भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। करीब चार घंटे चली कार्रवाई में एडीए के दस्ते ने मौके पर बने टिनशेड के कक्ष व चारदीवारी हटा कर 900 वर्ग मीटर भूमि मुक्त कराई। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर एडीए का पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। खास बात यह रही कि प्रकरण में संबंधित अदालत को लाइव स्ट्रीमिंग कर एडीए की कार्रवाई पर रोक लगाने की गुहार की। जिस पर अदालत ने प्रकरण में दोनों पक्षों को यथास्थिति के आदेश दिए। जब तक आदेश मौके पर पहुंचा एडीए की टीम अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई करती रही। भूखंड के काफी हिस्से में तारबंदी भी कर दी थी। शाम चार बजे मौके पर कोर्ट के आदेश पर कमिश्नर चरणजीत सिंह गंडहोक ने मौकेा मुआयना किया।

Videos similaires