धोलाभाटा क्षेत्र में निगम ने 10 अवैध दुकानें तोड़ी

2024-06-26 77

चार घंटे चली कार्रवाई में सभी थानों की पुलिस रही मौजूद

अजमेर. धोलाभाटा क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर मीनाक्षी वाटिका के बाहर मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर अवैध रूप से बनी दस दुकानों को नगर निगम की टीम ने जमीदोंज कर दिया। करीब चार घंटे चली कार्रवाई में समारोह स्थल के आगे नाले पर निर्मित दुकानें सूरजमल तंवर की बताई गई हैं। इस दौरान मौके पर शहर के कई थानों से पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। निगम के अतिक्रमण प्रभारी पुलिस निरीक्षक रविश सामरिया ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद व अन्य लोगों ने बिना मानचित्र स्वीकृति के दुकानों का निर्माण करने की शिकायत की थी। निगम उपायुक्त के निर्देश पर टीम ने चार घंटे कार्रवाई कर दुकानें ध्वस्त कर दीं।