IANS से Exclusive बातचीत में Ex Cricketer Robin Singh ने बताया कौन जीतेगा IND vs ENG Semifinal

2024-06-26 2

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 27 जून को वेस्टइंडीज के गयाना में मौजूद प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगी। इस मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर भी अपनी अपनी समझ के अनुसार इसका विश्लेषण कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए मैच का विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस मैदान पर भारत का पलड़ा भारी है। भारत के पास जो गेंदबाजी संयोजन है, वो वास्तव में इंग्लैंड की तुलना में इस मैदान के लिए ज्यादा उपयुक्त होगा। इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण कारक संभवतः जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद हैं। अगर भारत उन दोनों को काउंटर कर पाता है तो मुझे लगता है कि हम इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण पर बढ़त हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा भारत की स्पिन गेंदबाजी का जिक्र करते हुए कहा कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की है, उनके पास मिडिल ओवर्स में अच्छे आक्रामक गेंदबाज़ हैं। कुलदीप यादव ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। दो अन्य स्पिनर (अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा) काफी स्टेबल रहे हैं। साथ ही जसप्रीत बुमराह और भारत की पेस बैटरी को लेकर उन्होंने कहा कि आपके पास बुमराह फैक्टर हैं, क्योंकि वो ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी फेज़ में अच्छी गेंदबाजी कर सकता है। अन्य तेज गेंदबाजों ने भी उनका अच्छा साथ दिया है।

#robinsingh #robinsinghinterview #t20worldcup2024 #t20worldcupsemifinal #indvseng #axarpatel #kuldeepyadav #jaspritbumrah