नीट गड़बड़ी मामले में नालंदा के आरोपी संजीव मुखिया की पत्नी ममता कुमारी का जेडीयू नेता के साथ फोटो समाने आने पर बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा मेरे साथ भी उसका फ़ोटो है इसका मतलब क्या है? जब हमलोग बाहर होते हैं कई लोग फ़ोटो खिंचवाने आते हैं इसका क्या मतलब है ? जांच हो रही है सब सामने आ जायेगा जांच सही ढंग से हो, सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा । उन्होंने कहा अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और जो लोग इसमे शामिल होंगे वो जरूर पकड़े जाएंगे और सरकार उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी ।
#ShravanKumar #NEETCase #JDULeader #JDULeaderPhoto #NEETIssue #Bihar #biharpolitics