एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सदस्यता रद्द करने की शिकायत पर वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन ने कहा, जो कल नवनिर्वाचित सांसद का शपथ ग्रहण था और उसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया. उन्होंने पूछा उनका ऐसा करने के पीछे क्या एजेंडा था? उन्होंने कहा ओवैसी ने देश में भड़काऊ कार्यवाही की है इसलिए मैंने राष्ट्रपति को एक एप्लीकेशन भेजी है और निवेदन किया है अनुच्छेद 102 (4) के तहत अयोग्य ठहराने की मांग की गई है. अगर कोई व्यक्ति दूसरे राष्ट्र के प्रति समर्पित है तो वो इस देश के संवैधानिक पद पर रहने लायक नहीं है.
#owaisi #bjp #loksabha #loksabhaspeakerelection