दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि साल 2022 में इंडी अलायंस के गठबंधन के पार्टनर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक प्रेस वार्ताओं में आरोप लगाए थे और उनकी ही शिकायत पर माननीय उपराज्यपाल ने इस केस को सीबीआई जांच के लिए भेजा था आज कानूनी प्रक्रिया हो रही है जांच प्रक्रिया हो रही है. सीबीआई ने आज अरेस्ट किया है और राउज एवेन्यू कोर्ट में जो प्रोसीजर होगा उसी के हिसाब से चलेगा. लेकिन इसमें एक सबसे महत्वपूर्ण बात है कि एक चुनाव के बीच में राजनीतिक स्वभाव के लिए आम आदमी पार्टी ने इस पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया जिस पार्टी ने उनके खिलाफ शिकायत की थी. बांसुरी ने कहा जो भी हो रहा है यह इसलिए हो रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अहम भूमिका इन घोटालों में रही है. उन्होंने कहा, जहां तक जनता की बात है जनता की अदालत में सातों सीटों पर कमल खिलाया है अपना मतदान माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिया है यानी जनता जानती है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोषी हैं.
#bansuriswaraj #arvindkejriwal #aamaadmiparty #congress