रूण गांव में रत्नासागर तालाब किनारे पार्क विकसित, बना पर्यटन स्थल

2024-06-25 241

राजवीर रोज
खजवाना (नागौर). स्वच्छ भारत मिशन अभियान गांवों के लिए मील का पत्थर साबित होने लगे हैं। मिशन के तहत शौचालय निर्माण और उनके उपयोग से गांव खुले में शौच मुक्त हुए हैं। ग्राम पंचायत व सामुदायिक सहभागिता से पारम्परिक पेयजल स्त्रोत तालाबों की दशा भी सुधरने लगी है। नागौर जिले में कई ग्राम पंचायतों ने स्वच्छता पर विशेष काम कर गांव की कायापलट दी है।

Videos similaires