कृषि उपज मंडी में लगा टैक्स हो समाप्त

2024-06-25 223

राज्य सरकार बजट में कृषि उपज समितियों से मंडी टैक्स समाप्त करें। मंडी के अंदर टैक्स लागू होने एवं मंडी के बाहर टैक्स नहीं होने से माल बाहर बिकलने से मंडी की राजस्व आय में गिरावट आई है और किसानों का भी मोहभंग होने लगा है। राजस्थान पत्रिका के दस जुलाई को प्रस्तावित राज्य बजट को लेकर सोमवार को टॉक शो में भीलवाड़ा के किसान, व्यापारी, हमाल व मजदूरों ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बजट में मंडी टैक्स की समाप्ति की घोषणा करे।

Videos similaires