स्वर्णनगरी में धूप की तीक्ष्णता कम होने का नाम नहीं ले रही है और लू के थपेड़ों से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। कई दिनों के अंतराल के बाद अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी 45 डिग्री के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। मंगलवार को यह 45.4 डिग्री था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है और यह 32.7 डिग्री के उच्च स्तर पर जा पहुंचा। मंगलवार को दिन में सूरज की तेज किरणों से शरीर झुलसने का अहसास हुआ। यही कारण रहा कि दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थलों से लेकर मुख्य मार्गों व बाजारों तक में दोपहर के समय पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा।