Parliament House: राजनीति में धुर विरोध जब आपस में मिलते हैं भारत को संस्कृति की असली झलक देखने को मिलती है। लोकतंत्र में मुद्दों और विचारधारओं के बीच हमेशा से द्वंद रहा है। राजनीतिक दलों के गठन की यही मूल वजह भी है। लेकिन राजनेता अगर सार्वजनिक जीवन में जब राजनेता व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों से हटकर मुद्दों की बात करते हैं, तो राजनीति का स्तर उच्चतम होता है। नई लोकसभा के पहले सत्र में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जो भारतीय राजनीति की खूबसूरती का प्रदर्शित करता है।
~HT.95~