अनिश्चितकालीन Hunger Strike पर बैठी Atishi की अचानक बिगड़ी तबीयत, Hospital में कराया भर्ती

2024-06-25 30

दिल्ली में बढ़ रहे जल संकट को लेकर दिल्ली की जल मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थीं.आतिशी ने 21 जून से भूख हड़ताल की शुरुआत की थी, लेकिन अचानक देर रात को उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आतिशी का ब्लड प्रेशर आधी रात को 43 और सुबह 3 बजे 36 तक पहुंच गया जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। आतिशी हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं और उन्होंने पांच दिनों से कुछ नहीं खाया है ।

#atishimarlena #delhiwatercrisis #aamaadmiparty #arvindkejriwal