बारिश से पहले उफना सीवरेज, वैशालीनगर में बहा गंदा पानी

2024-06-24 19

अजमेर. मानसून का दौर अभी शुरू नहीं हुआ है। प्री-मानसून की बारिश में ही शहर की सीवरेज व्यवस्था की पोल खुल गई है। सोमवार रात्रि वैशालीनगर बधिर विद्यालय के बाहर मुख्य मार्ग पर सीवरेज का पानी उफन गया। पानी के दबाव के चलते ढक्कन भी उखड़ गया और पानी की धार मुख्य मार्ग पर बह गई। इससे क्षेत्र में राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी हुई।

Videos similaires