जैसलमेर के धोरे फिर से गर्मी की आंच में सुलगने लगे हैं। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया। यह पूरे 23 दिन बाद हुआ। इस सीजन में अंतिम बार 31 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। उसके बाद से भीषण गर्मी के तेवरों में कुछ कमी आई और पारा 40 से 43 डिग्री के आसपास घूमता रहा। बीते कुछ दिनों से गर्मी के कड़े तेवर महसूस किए जा रहे थे और लू के थपेड़ों ने भी रंगत दिखानी शुरू की थी। सोमवार को दिन भर त्वचा जलाने वाली धूप का असर महसूस हुआ।