Encyclopedia of Britannica Book: 1947 में जब भारत से पाकिस्तान अलग हुआ तो बंटवारे में वह अपने साथ सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं ले गया. बल्कि, कई ऐसी चीज ले गया जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. यहां तक कि जो चीज सिर्फ एक पीस में थी, उसे आधा कर के अपने साथ ले गया. इसी तरह एक किताब को बांटा गया. आज इस किताब का एक हिस्सा पाकिस्तान में है तो दूसरा हिस्सा भारत के पास है. चलिए आपको इस किताब की पूरी कहानी बताते हैं.