बोनट पर लटके अधेड़ को घसीटता ले गया चालक, गिरने के बाद भी नहीं रोकी कार, मौत
2024-06-24 32
कानपुर में एक कार चालक की दबंगई देखने को मिली। जब सामने खड़े अधेड़ को करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया। बोनट से गिरने के बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और रौंदता निकल गया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।