भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने शिक्षा मंत्री के बयानबाजी का जताया विरोध, किए प्रदर्शन

2024-06-24 14

प्रतापगढ़. राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर के आदिवासी पर दिए गए बयान को लेकर सोमवार को जिलेभर में प्रदर्शन किए गए। इस संबंध में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किए और सरकार के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए। ज्ञापन में बताया गया कि शिक्षा मंत्री के बयान पर आदिवासी समाज में रोष है। आदिवासियों ने कभी किसी धर्म का अपमान नही किया है, आदिवासी सभी धर्मों का सम्मान करता है। लेकिन आदिवासी की अपनी पारम्परिक जीवन शैली है, जो किसी धर्म से मेल नहीं खाती है। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा बैनर तले विरोध कर रहे आदिवासी समाज ने शिक्षामंत्री के बयान का विरोध किया है। इस बयान की समाज पूरी तरह से निंदा करते हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन, दलोट, छोटीसादड़ी, पीपलखूंट, प्रतापगढ़, धमोतर, अरनोद ब्लॉक में ज्ञापन दिए गए।

Videos similaires