Video: यूट्यूबर अरमान मलिक की तीसरी पत्नी है कृतिका, दोनो पत्नियों ने वीडियो किया शेयर

2024-06-24 3,645

YouTuber Armaan Malik Three Marriage: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां। पहले से अरमान मलिक अपनी 2 शादियों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब उनकी दोनों पत्नियों ने बताया है कि अरमान की 3 शादियां हो चुकी है। पायल और कृतिका से पहले अरमान की एक और शादी हुई थी यानी पायल उनकी दूसरी पत्नी है और कृतिका तीसरी है। इस खबर ने पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा किया हुआ है। इसका सबूत खुद पायल और कृतिका ने एक वीडियो शेयर करके दिया है।

Videos similaires