Latur Police ने NEET Paper Leak मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज

2024-06-24 15

नीट पेपर लीक मामले में कई अन्य लोगों का नाम सामने आया है पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए नांदेड़ एटीएस ने लातूर से संजय जाधव और जलील पठान को हिरासत में लिया था, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है लेकिन नांदेड़ जिले के देगलूर और दिल्ली से एक -एक व्यक्ति समेत चार लोगों पर देर रात मामला दर्ज किया गया। लातूर के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में जलील पठान को आया गया है, जानकारी के मुताबिक लातूर से जलील पठान को देर रात हिरासत में लिया गया था.

#latur #neetscam #neet

Videos similaires