कोविड में लगे ऑक्सीजन महीनों से प्लांट ठप, अब महंगी हुई मरम्मत कराने में अस्पताल प्रशासन का फूल रहा दम

2024-06-23 43


हिण्डौनसिटी. जिला चिकित्सालय में रोगियों को प्राणवायु देने वाले करीब सवा 2 करोड़ रुपए की लागत के ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं। करीब पांच माह से तीनों प्लांटों में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होनेे से रोगियों की सांसों को संवारने के लिए निजी प्लांट से सिलेण्डर मंगाने पड़ रहे हैं। वही वारंटी अवधि पार होनेे से चिकित्सालय प्रशासन को प्लांटों की मरमत कराने में पसीने आ रहे हैं।

Videos similaires