नारी शक्ति देश, समाज एवं परिवार की धूरी है। भाजपा सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण देने की घोषणा कर आधी दुनिया की ताकत को और मजबूत किया है। भाजपा सरकार राज्य बजट में इस घोषणा पर मुहर लगाए और निजी क्षेत्र में भी प्रभावी रूप से इसे लागू करावें।
राजस्थान पत्रिका के आगामी बजट को लेकर भीलवाड़ा के आर के कॉलोनी के शिव सांई धाम में आयोजित टॉक शो में शहर की प्रबृद्ध महिलाओं ने यह बात कही।