Delhi BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने “आप” के अनशन पर साधा निशाना

2024-06-23 26

दिल्ली में पानी के अनशन को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एयर कंडिशन धरने में बैठकर सत्याग्रह करना जहां चार-चार टन के एसी लगाए हुए हैं जनता के साथ मजाक बना दिया है। ये इनकी राजनीतिक ड्रामेबाजी और नौटंकी है। पानी की कमी आम आदमी सरकार की विफलता है। पानी की चोरी, पानी की कालाबाजारी और टैंकर माफिया का खेल है। जिसमे आम आदमी पार्टी के विधायक शामिल हैं। इसी वजह से ये दिल्ली में पानी का संकट है। हम बार बार ये कह रहे है आम आदमी पार्टी के विधायक उनके मंत्री जहां जहां पानी के लीकेज है उसे रोकने का उपाय क्यों नहीं करते हैं? लेकिन उस काम को छोड़ दिल्ली को एक एक बूंद के लिए तरसता छोड़कर ये लोग एयर कंडीशन धरने में आराम कर रहे है। आम आदमी पार्टी को आत्मचिंतन करना चाहिए।
#WaterCrisis #AapPolitics #Atishi #VirendraSachdeva #TankerMafia

Videos similaires