ISRO ने तीसरे और अंतिम 'Pushpak' पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान लैंडिंग प्रयोग में पाई सफलता

2024-06-23 42

अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने 23 जून को तीसरा और अंतिम ‘पुष्पक’ पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान लैंडिंग प्रयोग सफलतापूर्वक किया है. लैंडिंग प्रयोग की श्रृंखला में तीसरा और अंतिम परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में सुबह 07 बजकर 10 मिनट पर किया गया. आरएलवी लेक्स-01 और लेक्स-02 मिशनों की सफलता के बाद तीसरा और अंतिम आरएलवी लेक्स-03 यानी 'पुष्पक' की तीसरी लैंडिंग प्रयोग सफलतापूर्वक कर हैट्रिक लगाई है.

#ISRO #Pushpak #spaceprogram #latestnews

Videos similaires