सरकार कहने को तो "बेटी बचायो, बेटी पढायो" जैसे बड़े बड़े नारे देकर समाज मे महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने की बात करती है लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलटा है, एक मासूम बच्ची को काम देने के बहाने होटल में इंटरव्यू के बहाने बुलाकर चार लोग मिलकर उसका बलात्कार करते हैं और पुलिस उसे होटल मालिक और उनके दोस्तों पर कार्रवाई नहीं करती मजबूर होकर पीड़िता को मीडिया के सामने आना पड़ता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें अपने साथ हुए घिनौना एवं शर्माना वारदात का खुलासा करने के लिए एक मासूम बालिका को मीडिया के सामने आना पड़ा है
आज एक लड़की ने मीडिया के सामने आ कर अपना दुखड़ा सुनाया ओर आरोप लगाया कि पुलिस उसकी नही सुन रही है, पीड़िता के अनुसार अलवर के रहने वाले रवि सैन से उसकी जानपहचान सोसल मीडिया से हुई थी लेकिन बात ही बात में रवि ने नोकरी का झांसा देकर उसे अलवर बुलाकर कर एक होटल में अपने साथियों के साथ मिल कर सामुहिक बलात्कार किया । अब वो ओर रवि के पिता समाज के द्वारा प्रलोभन देकर ओर दबाव डालने का प्रयास कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे है, पीड़ित के अनुसार उसने पुलिश में FIR दर्ज करवा दी है लेकिन पुलिस उसे न्याय नही दिलवा रही और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है जबकि आरोपी उसके फ़ोटो समाज मे वायरल करके उसे बदनाम कर रहे है,इस लिए अगर आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो उसे आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता दिखाई नही दे रहा