Delhi Water Crisis को लेकर धरने पर बैठीं मंत्री Atishi पर Alka Lamba ने साधा निशाना

2024-06-22 35

दिल्ली में हरियाणा पर पानी न देने का आरोप लगाते हुए जलसंकट को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठीं जल मंत्री आतिशी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर आतिशी से दिल्ली का जल संकट दूर नहीं हो रहा तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वो सरकार में हैं। वहीं संजय सिंह के सिविल डिफेंस प्रोटेस्टर्स को बीजेपी का एजेंट बताए जाने पर अलका लांबा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है अगर संजय सिंह ने ऐसा कहा किसान प्रदर्शन करते हैं तो बीजेपी वाले उनको खलिस्तानी बताते हैं और अब सिविल डिफेंस वाले आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तो उनको ये AAP वाले बीजेपी का एजेंट बता रहे हैं।

#Alkalamba #congress #delhiwatercrisis #atishimarlena #sanjaysingh #civildefenceprotesters #alkalambacongress

Videos similaires