शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा "शरद पवार हमारे एमवीए के प्रमुख स्तंभ हैं, मार्गदर्शक हैं। अभी तक सीटों पर कोई चर्चा या बंटवारा नहीं हुआ है। सभी बराबर के हिस्सेदार हैं। लोकसभा चुनाव में एमवीए ने एक साथ चुनाव लड़कर बता दिया कि एकता का ज़ोर क्या होता है। 25 तारीख को होने वाली MVA बैठक को हमने आगे बढ़ा दिया है।"
#pmmodi #sanjayrauttargetpmmodi #sanjayraut #shivsena #bjp #ubt #maharashtra