Ayodhya में Ram lalla की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आचार्य रहे पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

2024-06-22 0

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया। 22 जनवरी को अयोध्या में पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के आचार्यत्व में ही रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। वाराणसी के चौक इलाके के मंगलागोरी गली में स्थित अपने आवास पर सुबह लगभग 7 बजे 85 वर्षीय पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने अंतिम सांस ली। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का अंतिम संस्कार होगा। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने भी आईएएनएस से बातचीत में पंडित जी के निधन पर शोक जताया।

#Panditlakshmikantdikshit #ramlalla #ayodhya #ramlallapranpratishtha #lakshmikantdikshitpassesaway #swamijitendranandsaraswati #Varanasi #manikarnikaghat

Videos similaires